ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने दोबारा मतगणना कराने की मांग,
न्यायालय की सुनवाई के बाद जल्द ही हो सकती है दोबारा मतगणना,
*~—————————~
*इसौली-सुलतानपुर-*अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं।बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है। योगी आदित्यनाथ महराज दोबारा मुख्यमंत्री भी बन गए हैं।इन दिनों बुल्डोजर को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं का माहौल चल रहा है।आपको बताते चलें कि प्रदेश की कई विधानसभा सीटें ऐसी रहीं जिसमें जीत-हार का अंतर सौ वोटों के आस-पास रहा। इसौली विधानसभा की बात करे तो यहां से सपा उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर खान जीत का माला पहनकर विधायक तो बन गये हैं। परन्तु बीजेपी उम्मीदवार रहे ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने इसौली विधानसभा का मतगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर दोबारा निष्पक्ष मतगणना कराये जाने को लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए हैं। _आपको बताते चलें कि इसौली भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी ने उच्च न्यायालय में अपील कर की दोबारा काउंटिंग किए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि काउंटिंग मतगणना के दौरान भारी गड़बड़ी की गई है।उनका कहना है कि ईवीएम मशीन में पड़े वोट से ज़्यादा वोट निकले है ,और मतपत्र में 71वोटों की मतगणना नहीं की गई।177वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया। इस मामले को उच्च न्यायालय गंभीरता पूर्वक लेते हुए उच्च न्यायालय ने सभी को 20मई को सुबह 10.15 तक लिखित जवाब सभी साक्ष्य के साथ देने को लेकर नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इसौली विधानसभा की दोबारा (रिकाउंटिंग) पुनः मतगणना होगी। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी के समर्थक पहले ही दिन से बार-बार रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं।उच्च न्यायालय के आदेश पर रिकाउंटिंग पुनः मतगणना होती है तो परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं।