सुल्तानपुर
आरोप है कि विजिलेंस टीम अपने मनमाने तरीके से कर रही है काम। विजिलेंस टीम के खिलाफ शासन से शिकायत करेगी T P नगर के उपभोक्ता।
क्षेत्र वासियो को भुगतनी पड़ रहा है बिजली कनेक्शन होने के बाद भी विजिलेंस टीम का टार्चर।कनेक्शन के बावजूद क्षेत्र वासियों को विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी का मुकदमा लिख देने का दिखाते है धौस।बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की आये दिन कारस्तानी की सजा छेल रहे है T P नगर क्षेत्र के विधुत विभाग के कनेक्शन धारक
बिजली कनेक्शन होने के बाद भी विजिलेंस टीम उन्हें बिजली चोरी में पाबंद करने की देता है धौस। सूत्रों की माने तो इंचार्ज जी का ड्राइवर कनेक्शन धारक से बोलता है उनके घर तहसील के अमीन से जब आरसी भेजूगा तो पूरे परिवार के होश उड़ जायेगे। अब पीड़ित क्षेत्र वासियों की बात सुनने को न तो विभाग में अफसर तैयार है और ना ही मौके पर विजिलेंस। हैरान-परेशान क्षेत्र वासियों के कहेना है एसपी विजिलेंस को पत्र भेजकर उत्पीड़न का लगाएंगे आरोप।क्षेत्र वासियो का आरोप है कि विजिलेंस इंस्पेक्टर पड़ोसीयो से नाम पूछकर कनेक्शन में कुछ न कुछ गलती से बिजली इस्तेमाल करने का अरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की धौस देते है।उपभोक्ताओं के घर का बिजली कनेक्शन काटने लगते है। पूछने पर टीम कहेती है कि ऊपर से आदेश है।उपभोक्ताओ का कहना है बिजली न काटने के एवज में उपभोक्ता से हजारो रुपए की डिमांड की जाती है।कुछ रुपए तत्काल लेकर कुछ रुपए शाम तक देने की बात पर टीम वहा से चली जाती है।सूत्र
शेष अंक…………..