
सुल्तानपुर न्यूज़
जेई मो0 नसीम
सुल्तानपुर । शहर के टी0 पी0 नगर क्षेत्र में कई दिनो से बिजली विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर चलाए गए अभियान में कई बकायेदारों का कटा कनेक्शन|
बिजली के बकायेदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा कसता ही जा रहा है। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल रखने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर के टी0पी0 नगर जेई मो0 नसीम द्वारा मंगलवार को चलाए गए अभियान में जिसमें शहरी क्षेत्र के गभड़िया,इलाके मे कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया । लंबे समय से बिना बिजली बिल का भुगतान किए बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान गभड़िया इलाके के घरेलू व व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली की गयी। जबकि कई व्यावसायिक उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया। शहरी इलाके के कई उपभोक्ताओं ने लाइट काटे जाने के भय से बिल का भुगतान कर दिया, जबकि कई ने लोगों ने निश्चित रूप से बकाया भुगतान कर देने की बात कही। अभियान के दौरान टी0पी0 नगर जेई मो0 नसीम ने बताया कि विभाग की ओर से वैसे उपभोक्ताओं के खिलाफ यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा।टीम में मौजूद रहे जेई मो0 नसीम, के के तिवारी,सोनू दुबे, मो0असलम मो0 हातिम,सादाब खान आदि