
आंद्रे आगासी का हैरतअंगेज टोटका
अमेरिका के पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी (Andre Agassi) ने भी नंबर 1 खिलाड़ी बनने के लिए ऐसे टोटके किए कि उनपर यकीन कर पाना मुश्किल है.
आगासी के टोटके
दूसरे खिलाड़ियों की तरह टेनिस खिलाड़ी भी जीत के लिए टोटके करते हैं. या यूं कहें उनका अंधविश्वास कुछ ज्यादा ही होता है. दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी आंद्रे आगासी (Andre Agassi) तो जीत के लिए ऐसा टोटका करते थे कि आपको यकीन ही नहीं आएगा. 8 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन आंद्रे आगासी ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने करियर के ज्यादातर टूर्नामेंट बिना अंडरवियर पहने खेले. आंद्रे आगासी मानते थे कि अंडरवियर ना पहनना उनके लिए जीत का शगुन लाता था.
फ्रेंच ओपन से हुई शुरुआतआंद्रे आगासी (Andre Agassi) सबसे पहले फ्रेंच ओपन में बिना अंडरवियर पहने कोर्ट में उतरे. आंद्रे आगासी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एक मुश्किल विरोधी से भिड़ने वाला था. वो उस समय अपने करियर का सबसे अचअछा प्रदर्शन कर रहा था. मैच से पहले जब मैं लॉकर रूम में पहुंचा तो मैंने पाया कि मैं अपने अंडरवियर ही भूल गया हूं. मेरे कोच ने मुझे अपने अंडरवियर देने की पेशकश की लेकिन मैंने उससे इनकार कर दिया. ‘
आगासी (Andre Agassi) ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैं बिना अंडरवियर के ही पहले दौर में उतरा और मैंने आसानी से जीत हासिल कर ली. इसके बाद मैं पूरे टूर्नामेंट में बिना अंडरवियर पहने ही कोर्ट में उतरा और मैंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.’ आंद्रे आगाजी फ्रेंच ओपन जीतने के बाद कभी अंडरवियर पहनकर टूर्नामेंट खेलने नहीं उतरे.
आगासी के दूसरे टोटके
आंद्रे आगासी (Andre Agassi) के कुछ और टोटके भी थे. जैसे वो टेनिस कोर्ट की लाइन पर कभी पैर नहीं रखते थे. आगासी का मानना है कि ये एक तरह अनुशासन है जिससे उन्हें अच्छा खेलने में मदद मिलती है. इसके अलावा आगाजी टेनिस की 3 गेंद हाथ में लेते थे और उसमें से एक बॉल बॉय के पास वापस भेज देते थे. साफ है आंद्रे आगासी ने दूसरे खिलाड़ियों की तरह टोटकों का सहारा लिया और इससे उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उठाया यह कदम
आईसीसी की बीसीसीआई को धमकी-भारत से छीन लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी