भारतीय टीम अंतिम मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना उतरेगी और ऐसे में उमेश यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. ये देखना होगा कि उनके जोड़ीदार इशांत शर्मा होंगे या मोहम्मद सिराज. वहीं, इंग्लैंड की लचर बल्लेबाजी में खराब टीम चयन का भी हाथ रहा है. कप्तान जो रूट (333 रन) ने पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा, लेकिन उनके और दूसरे सर्वोच्च स्कोर बने स्टोक्स (146) के बीच 187 रन का अंतर है.
IND vs ENG: मोटेरा पिच का बार-बार मजाक उड़ा रहे माइकल वॉन, फैन्स ने लगा दी क्लास
बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (16 विकेट) ने प्रभावित किया है, लेकिन उनकी अपनी सीमाएं हैं और वह अक्षर की तुलना में औसत 10 किमी प्रतिघंटा कम की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. एक बार फिर स्पिन की अनुकूल पिच की संभावना को देखते हुए उन्हें डॉम बेस का साथ मिल सकता है. बेस ने चेन्नई में पहले टेस्ट में प्रभावित किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में आइए जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: डोमिनिक सिब्ले, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन.