कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर विनय कुमार तिवारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
(सुल्तानपुर/योगेश यादव)भ्रस्टाचार से जूझ रहे कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर से जुड़ी एक खबर ने हलचल मचा दी है।
कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर विनय कुमार तिवारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है । एडवोकेट अशोक श्रीवास्तव की पैरवी पर गिरफ्तारी का आदेश देते हुए जिला उपभोक्ता फोरम के न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।बताते चलें कि कोऑपरेटिव बैंक में जुगाड़ू व्यवस्था के चलते सिस्टम कोढ़ की बीमारी से जूझ रहा है।