डॉ विपिन मिश्रा की पत्नी विनती मिश्रा ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई एफआईआर, लखनऊ के RVT इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रोहित पाण्डेय, विशाल और तुषार के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज कराया केस
फ्लैट के नाम पर 25 लाख हड़प लेने का कम्पनी के मालिकों पर है आरोप,आरोप के मुताबिक पैसा लेने के आठ वर्ष बाद भी न मिला फ्लैट और न मिला कब्जा,इन्हीं पैसो से रिश्तेदारों के नाम सम्पत्ति खरीदने का आरोप,2014 का मामला अब और यहां दर्ज कराने पर उठा सवाल
कम्पनी के मालिकों के खिलाफ भादवि की धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 406 में दर्ज हुआ केस,एसपी विपिन की पत्नी विनती ने ट्रांसफ़र होने के दूसरे दिन दर्ज करवाया केस,24 जून की रात में डीआईजी चित्रकूट धाम बने एसपी विपिन मिश्रा का हुआ था ट्रांसफर, 26 जून की सुबह दर्ज हुआ है केस
विनती मिश्रा ने मुकदमे में पुलिस अधीक्षक आवास सुलतानपुर का दिखाया है वर्तमान पता,एफआईआर में पति के नाम का भी नही दिया है हवाला
एफआईआर में दर्शाये गये तथ्यों के मुताबिक 2014 की है घटना,सुलतानपुर जिले से नहीं दिख रहा घटना का कोई नाता फिर भी आखिर कैसे बगैर किसी उचित कारण के कोतवाली पुलिस ने क्राइम नम्बर पर दर्ज कर ली एफआईआर
जिसके जिम्मे थी दूसरों की सुरक्षा की कमान,उसी की पत्नी को लाखों का चूना लगाकर आरोपी कम्पनी मालिको ने कर दिया हैरान
कोतवाली पुलिस के जरिये सुलतानपुर के पूर्व एसपी/डीआईजी डॉ विपिन मिश्रा के अनुचित प्रभाव में आरोपी कम्पनी मालिको पर व्यक्तिगत रंजिश निकालने के लिए पद का दुरुपयोग कर कोतवाली नगर सुलतानपुर में एफआईआर दर्ज कराने की चर्चा जोरों पर
बगैर किसी उचित कारण के दूसरे जगह की करीब आठ साल पुरानी घटना के सम्बंध में दर्ज मनमानी एफआईआर की तफ्तीश कर रहे कोतवाल राम आशीष उपाध्याय
राम आशीष की कोतवाली में चल रहा रावण-राज, व्यक्तिगत हित के लिए जैसे चाहे वैसे नियम कानून को ताक पर रखकर की जा रही मनमानी,एफआईआर दर्ज होने के पीछे सभी की भूमिका संदिग्ध,सरकार व उच्चाधिकारी ले सकते है संज्ञान