
भारत और चीन ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए शनिवार को 10वें दौर की बैठक की.
बता दें कि भारत (India) और चीन (China) के बीच ये वार्ता तब हुई है जब पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर से भारत और चीन के सैनिकों, अस्त्र-शस्त्रों और अन्य सैन्य उपकरणों को हटाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 7:40 AM IST
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच ये बैठक सुबह 10 बजे नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा क्षेत्र में शुरू होकर रात करीब 9:45 बजे खत्म हुई. भारत की ओर से सीमा पर जारी भारी तनाव को कम करने के लिए हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी तेज गति से सैन्य वापसी पर जोर दिया गया. बता दें कि पिछली बैठक के बाद दोनों देशों ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है. सैनिकों को बॉर्डर से पीछे भेजन के साथ ही अस्त्र-शस्त्रों, अन्य सैन्य उपकरणों, बंकरों एवं अन्य निर्माण को भी हटा लिया है.