सुल्तानपुर ब्रेकिंग-भारत पाक सीमा से पैतृक आवास लंभुआ पहुंचा सैनिक का पार्थिक शव।

राष्ट्रध्वज लेकर कस्बा निवासियों और ग्रामीणों ने किया शहीद सैनिक का सम्मान। घने जंगल में गश्त के दौरान सैनिक रमाकांत यादव उम्र (21) वर्ष का सांप काटने से हुआ था निधन। कोतवाली के बसावनपुर निवासी रमाकांत यादव इन्फेंट्री बटालियन में थे तैनात।भारी भीड़ के साथ स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद। अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़,सैनिक सम्मान के साथ होगा रमाकांत का अंतिम संस्कार।