“फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील” की मोबाइल वैन तीन दिन करेगी टेस्टिंग, ट्रेनिंग और जागरूक
(सुल्तानपुर/योगेश यादव🖋️) खाद्य आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर सुल्तानपुर में जागरूकता फैलाने पहुँची मोबाइल वैन
बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हनुमानगंज, पयागीपुर में लोगों ने जांच कराए सैम्पल
“”फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील”” की मोबाइल वैन तीन दिन करेगी टेस्टिंग, ट्रेनिंग और जागरूक
80 नमूने में फेल हुआ 10 प्रतिशत नमूना
आज सैकड़ो नागरिकों ने भूना चना, इमरती, खड़ी हल्दी,ग्रीन वैली मटर में कैंसर की बीमारी वाले रासायनिक रंगों की मिलावट को देखा।
इस मौके पर खाद्य अभिहित अधिकारी अमर सिंह, फ़ूड इंस्पेक्टर उदयराज मौर्य, फ़ूड इंस्पेक्टर संजय यादव आदि रहे।