लखनऊ, 24 अगस्त : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की कवायद में जुटी हुई है। इसको लेकर पिछले दिनों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसके बाद सरकार ने कहा था कि यूपी में भारी मात्रा में निवेश आने की उम्मीद है। इसी तर्ज पर अब सरकार मथुरा के बरसाना में यूपी का पहला बायोगैस प्लांट बनाने की प्लानिंग में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस बायोगैस प्लांट के बन जाने के बाद यूपी इस मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर तो होगा ही इससे स्थानीय लोगों को काफी संख्या में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।