
अलीगढ़।धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर मस्जिदों में 10-10 स्पीकर बजाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को भी परेशानी हो रही है। इसलिए तत्काल मस्जिदों में लगे स्पीकरों को हटाया जाए। अगर मस्जिदों से जल्दी स्पीकर नहीं हटाए गए, तो फिर बुलडोजर पर रखकर डीजे बजाया जाएगा। यह बात युवा क्रांति मंच के पदाधिकारियों ने शनिवार को कही। इसके साथ ही उन्होंने एसीएम प्रथम मोहम्मद जफर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।