रिपोर्ट-योगेश यादव
◼️(सुल्तानपुर)आठ माह पूर्व 16 नवम्बर को ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर जहर खुरानी में लुट जाने का ड्रामा रचने वाले ड्राइवर ने ही अपने मालिक के हड़पे थे करीब तीन लाख रुपये।
●ट्रेन से उतरे ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म नम्बर-02 पर घटना की एक्टिंग।
●अमरोहा जनपद के मालिक ने सुल्तानपुर से पुराने वाहन खरीदने के लिए अपने ड्राइवर से फोन करके मंगाए थे करीब तीन लाख रुपये।
●मालिक जाबिर हुसैन के घर से ट्रेन में सफर के दौरान ड्राइवर ने रचा था लूट का स्वांग।सुल्तानपुर में चालक की मेडिकल रिपोर्ट में नशे का कोई लक्षण नही पाए जाने पर हुआ मामले का खुलासा।
●घटना के समय जीआरपी सुल्तानपुर ने भी मुकदमा नही दर्ज करके दिखाई थी लापरवाही।तब परेशान मालिक की गुहार पर जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ने घटना के 10वें दिन दर्ज कराया था मुकदमा।