(सुल्तानपुर)एग्रीमेंट की शर्तों को दरकिनार कर रेस्टोरेंट्स में तोड़फोड़ कर जबरन खाली कराने के मामले में भवन के मालिक पर एफ आई आर दर्ज हो गई है। अमहट स्थित लगभग 2000 स्क्वायर फ़ीट में खुले “परी रेस्टोरेंट” में बीते रोज भवन के मालिक हेलाल मेहंदी व उसके गुर्गों ने दुकान में तोड़फोड़ किया था और दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान बाहर फेंक दिया था।जो कीमती था उसे उठा भी ले गया। वादी मनोज कुमार अग्रहरी इस मामले में पुलिस का सहारा लेते हुए अमहट चौकी प्रभारी से गुहार लगाई ।इंचार्ज रामेंद्र प्रताप वर्मा व कई सिपाही मौके पर पहुंचे ।पुलिस के पहुँचने की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा उसे संदेश भेजा गया ।लेकिन वह पुलिस के सामने नही आया।मौके पर दिख रहे तोड़फोड़ के मंजर को पुलिस ने कैमरे में कैद किया। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार के बीच 10 साल के एग्रीमेंट के पेपर को भी जांच में वैध पाया। पीड़ित मनोज ने बताया कि उसके निर्दयी भवन मालिक ने उससे लॉकडाउन में भी 15000 प्रति माह किराये लिए हैं जबकि उसकी स्थिति बहुत कमजोर हो चुकी थी।