बस्ती से बड़ी खबर
बी॰डी॰ओ॰ रमेश दत्त मिश्रा ग्राम सचिव मानवीय सिंह वर्तमान में रीता चौधरी जेई संजय सिंह और ग्राम प्रधान के लड़के अंकुर की मिलीभगत से मनरेगा के तहत नौ लाख एक हजार चार सौ 16 रुपए का किया बंदरबांट
योगी सरकार सरकार मे बी॰डी॰ओ॰ जेई ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव का बल्ले बल्ले, जनता के पैसा को खटमल की तरह खून चूस रहे हैं बी॰डी॰ओ॰ जेई ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव
जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को बी॰डी॰ओ॰ जेई ग्राम प्रधान और सचिव जेब में रखकर चलते हैं उच्चाधिकारियों का नहीं है कोई डर
सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मीडिया के सामने दावा करते नजर आते हैं कि भ्रष्टाचारियों के लिए जेल, लेकिन यहां तो सब खेल है
साऊघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत खझौला के ग्राम प्रधान ग्राम सचिव जेई के मिलीभगत बिना काम कराए खेल मैदान मेड़बंदी नाला सफाई के नाम पर लूटा ग्राम पंचायत का धन
उसी ग्राम पंचायत के निवासी मुन्ना चौधरी ने गांव में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए दीया है जिला अधिकारी शिकायती पत्र
, अगर सही से जांच हो जाए तो जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा, भ्रष्टाचारियों के ऊपर हो सकता है एफ आई आर।