[ad_1]

मुकेश अंबाने हैं एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
चीन के झोंग शानशान अब न केवल एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 11:11 AM IST
उनको सफलता दो कारणों से मिली. अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन विकसित की और कुछ महीनों बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई. नोंगफू के शेयरों ने अपनी स्थापना के बाद से 155 फीसदी की छलांग लगाई है और वेन्टाई ने 2,000 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है. ये भी पढ़ें : 180 किमी रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन में है बेहद शानदार सुविधाएं, देखें तस्वीरें अंबानी के पहले ये थे एशिया के धनी व्यक्ति अंबानी से पहले एशिया के सबसे धनी शख्स के तौर पर पहचाने जाने वाले चीन के टेक जाइंट जैक भी झोंग से काफी पीछे हैं. उनका नेटवर्थ 51.2 अरब डॉलर का बताया गया है. अक्टूबर के मुकाबले इसमें कमी दर्ज की गई है. अक्टूबर में उनके कारोबार का नेटवर्थ 61.7 अरब डॉलर था.
[ad_2]
Source link