कप्तान के कानों तक गोली की आवाज़ पहुँचा कर बदमाशों ने दिया दुस्साहस का परिचय
(◆🖋️योगेश यादव) बदमाशों का पीछा करने में पुलिस के संसाधन पड़े बौने
●सीसीटीवी फुटेज के लिए शहर के दर्जनों व्यापारियों के फोन घनघनाये
●चर्चित होटल व्यवसाई पर गोली बरसने से आम नागरिकों में रोष
●गिरती कानून व्यवस्था पर शहर के व्यापारियों में पनपी असुरक्षा की भावना
●कप्तान के कानों तक गोली की आवाज़ पहुँचा कर बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय दिया
●बदमाशों ने वारदात के लिए कई मर्तबा होटल व्यवसाई की रेकी किया था:-सूत्र
●पुलिसिंग में छेद कर जिले के अपराधी सुबह शाम निकाल रहे अवसर
●एसपी आवास के करीब पैसा और स्कूटी कि चाभी लेकर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ में लगीं कई टीम
●तीन वर्ष पूर्व अवन्तिका फ़ूड मॉल में हुए गोलीकांड की याद हुई ताजा
●मालूम हो कि आज भोर में चन्द रुपयों के लालच में असलहाधारियो ने अन्नपूर्णा होटल के मालिक को मारी है गोली, रेफर
●इसी स्थान से चंद मीटर आगे विद्युत कर्मी को बदमाशों ने मारी थी गोली