विद्दुत पोल के तार गिरने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
सूचना के बाद भी विद्दुत पोल के तार जोड़ने नही आते लैन मैन
सुल्तानपुर।बंधुआ कला फीडर असरोग़ा पॉवर हाउस पर तैनात जेएई एस डी ओ और लैनमैन की बड़ी लापरवाही विद्दुत पोल के तार टूटने से आम जन मानस हो रहे है परेशान आप को बता दे की पूरी खबर सुल्तानपुर जिले के इस्लामगंज बाजार की है जहाँ विद्दुत पोल मे लगे तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके है जिसके चलते आये दिन विद्दुत पोल मे लगे तार जर्जर होने के कारण दिन भर मे दो से तीन बार रास्ते मे गिर जाता है जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है ऐसे मे सवाल इस बात का है की क्या विद्दुत विभाग के उच्च अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतेज़ार कर रहे है या की ऐसे ही विद्दुत विभाग की लापरवाही बढ़ती जायेगी अभी कुछ दिन पहले ही इस्लामगंज चौराहे पर विद्दुत पोल के तार गिरने से एक युवक का हाथ झुलस गया था बावजूद इसके भी विद्दुत कर्मचारी मामले को संज्ञान नही ले रहे है और आप को ये भी बता जब विद्दुत पोल के तार टूट कर बाजार के बीच गिर जाता है और विद्दुत लैन मैन को सूचना दी जाती तो वो साफ मना कर दिया जाता है की मै नही जोड़ूँगा।
रिपोर्ट :-अफसर खान