जनता सांसद और विधायक को चुनती है मददगार बनने के लिए : सांसद मेनका
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी ने मेनका गांधी के समक्ष थामा भाजपा का दामन
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सदर- जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ विधानसभाओं में नुक्कड़ सभाओं को आयोजित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन व वोट मांगा।वही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी कादीपुर में सांसद मेनका गांधी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सदर- जयसिंहपुर विधानसभा के मानव पट्टी तिराहा व आलापुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए एक-एक इंसान महत्वपूर्ण है।मुझे परवाह नहीं कौन किस जाति का ,किसी ने वोट दिया कि नहीं दिया मैं केवल लोगों का दुःख पूछ कर मदद करती हूं।आप लोग कहते हैं कि मेरे आने से पहले नहीं पता था कि सांसद क्या काम करता है।मेरे आने के बाद आपको पता चला कि सांसद क्या- क्या काम कर सकता है। मैंने बड़े-बड़े काम जैसे कृषि विज्ञान केंद्र पॉलिटेक्निक स्कूल, नवोदय विद्यालय,चीनी मिल का जीर्णोद्धार व विस्तारीकरण जैसे काम किये है।जनता अपने वोटों से एक मददगार सांसद और विधायक चुनना चाहती है। जो बड़ा काम तो करे ही लेकिन लोगों के व्यक्तिगत व निजी दिक्कतों का भी समाधान करें।जनता सांसद व विधायक को चुनती है सेवा करने के लिए।उन्होंने कहा राज बाबू उपाध्याय एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आपके बीच में रहकर आपका ख्याल तो रखेगें ही साथ ही साथ क्षेत्र के विकास को आगे बढायेंगे। सदर के भाजपा समर्थित प्रत्याशी जय बाबू उपाध्याय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यूपी में 2017 के बाद जंगलराज व भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है और विकास दौड़ रहा है।इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह पूर्व विधायक अर्जुन सिंह डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, ऋषिकेश ओझा, विजय सिंह रघुवंशी, विवेक सिंह , राजेश सिंह, बाबी सिंह, संजय कसौधन,बृजेश वर्मा,संदीप सिंह, विनोद सिंह , संदीप पांडे,अरुण द्विवेदी, मोहित सिंह, प्रदीप रावत, गोविंद तिवारी ताड़ा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।वही श्रीमती गांधी ने कादीपुर के भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन में कटसारी व कटघरा पट्टी में जनसभा को संबोधित किया।इस इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी ने मेनका गांधी के समक्ष मुस्तफाबाद सरैया में भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की। आपको बताते चलें इसके पूर्व रामचंद्र चौधरी भारतीय जनता पार्टी के भी विधायक रह चुके हैं। इसी कड़ी में सांसद मेनका संजय गांधी ने लंभुआ विधानसभा के प्रत्याशी सीताराम वर्मा के समर्थन में मदारडीह व कामतागंज बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन व वोट भी मांगा। श्रीमती गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा के पार्टी प्रत्याशी राजेश गौतम व सीताराम वर्मा को वोट देकर एक ऐसा जनसेवक चुने जो आपके मददगार के रूप में काम कर सके।