
अवध धाम(हनुमान मंडल) 84 कोसी परिक्रमा और राम उत्सव को लेकर चर्चा हुई विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एवं अवध धाम 84 कोसी परिक्रमा के उपाध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा ने बताया कि राम उत्सव जहां – जहां हमारी ग्राम समिति है वहां प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर मनाया गया। कुछ स्थानों पर यह कार्यक्रम 17 तारीख तक चलता रहेगा 84 कोसी परिक्रमा अपने निश्चित तिथि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के तदनुसार 16 अप्रैल को मखधाम (मखौड़ा) एकत्रित होगी जहां से वैशाख कृष्ण प्रतिपदा 17 अप्रैल सुबह 5:00 बजे प्रारंभ होगी परिक्रमा का दोपहर विश्राम रामगढ़ में रात्रि विश्राम रामरेखा में 18 अप्रैल को दोपहर विश्राम विषेशरगंज में और रात्रि विश्राम हनुमान बाग में होना सुनिश्चित हुआ है 19 अप्रैल को परिक्रमा हनुमान बाग से शेरवा घाट (सरयू नदी) पार करते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचेगी पुनः परिक्रमा का आगमन 6 मई को शाम 3:00 बजे सिकंदरपुर होगा जहां रात्रि विश्राम के बाद 7 मई को मखौड़ा धाम मनोरमा तट पर पूजन ,अर्चन, हवन आदि किया जाएगा इस संबंध में व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन को सूचित किया गया है और अपेक्षित अधिकारियों से वार्ता भी हो चुकी है संगठन के कार्यकर्ता प्रदीप पांडे और राम राज जी के साथ स्थान – स्थान पर स्वागत एवं व्यवस्था में लगे रहेंगे मखौड़ा की व्यवस्था श्री उमेश मद्धेशिया, राम बहादुर ओझा, रामकेवल उपाध्याय, मनोज उपाध्याय देखेंगे रामगढ़ की व्यवस्था में कृपाशंकर सिंह, रोहित दुबे आदि कार्यकर्ता देखेंगे रामरेखा की व्यवस्था में महंत श्री राम रेखा, बाल्मिक सोनकर, अजीत सोनी, रामराज आदि के द्वारा देखी जाएगी विशेश्वरगंज की व्यवस्था में बबलू पांडे, बबलू प्रधान आदि रहेंगे हनुमान बाग की व्यवस्था में विवेक सिंह सोनू, राज मंगल, अवधेश अग्रहरी, सत्यवान, सिया राम एवं दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में की जाएगी परिक्रमा में स्थान – स्थान पर परिक्रमार्थीयों एवं साधु संतों का स्वागत पुष्प वर्षा किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद के आज की बैठक में प्रदीप पांडे, रामराज, विवेक सिंह सोनू, सुधांशु जी, हिमांशु बाबा, अजीत जी, रोहित, संजय मौर्य, शिवरतन वर्मा, मधु नारायण आदि उपस्थित रहे।