
सुलतानपुर ब्रेकिंग
सुल्तानपुर। जिले की कुड़वार जनसभा में सीएम योगी ने सपा को ललकारा, जहां बनाया कब्रिस्तान वहीं से वोट लीजिए। गालिबाज सपा विधायक की ओर इशारा, वोट से देगी जनता जवाब। वह मनाते सैफई महोत्सव, हम मनाते दीपोत्सव और रंगोत्सव। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष, खुद दोपहर में उठने वाले क्या करेंगे प्रदेश का विकास। बेटियों को स्कूटी, तकनीकी छात्रों को लैपटॉप और हर घर के एक युवा को रोजगार देने का वादा। सीएम ने किया मंच से आवाहन, यह बिजेथुआ की धरती यहां से बजरंगी को दिलाइए जीत।