दरअसल, इंडियन रेलवे ने स्पेशल लोकल ट्रेन 04727/04728 शुरू की है. यह लोकल पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से राजस्थान के श्रीगंगानगर तक जाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से पहले इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 5 रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 45 रुपये कर दिया गया है. मतलब यह हुआ कि इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए कम से कम 45 रुपये का टिकट खरीदना होगा. एक स्टेशन तक यात्रा करने के लिए भी इतना ही किराया चुकाना पड़ेगा. इस ट्रेन में मासिक पास भी मान्य नहीं है. ऐसे में रोजना यात्रा करने वाले यात्री पास की सुविधा भी नहीं ले सकते हैं.
यह लोकल ट्रेन प्रत्येक स्टेशन के साथ ही हॉल्ट पर भी रुकती जाएगी. जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में पुरानी पैसेंजर ट्रेन 54767/68 के स्टाफ को तैनात किया गया है. यह पैसेंजर ट्रेन श्रीगंगानगर से तिलक ब्रिज के बीच चलती थी. कोरोना काल में नए पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से लोगों को राहत मिली, लेकिन इसका किराया जानकर उन्हें मायूसी भी हुई. बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन भी बुकिंग कराई जा सकती है. बता दें कि रेलवे कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देश के अनेक रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. स्पेशल होने के कारण कई चीजों में बदलाव भी किए गए हैं. उनमें से किराया भी एक है.