
रविवार रात ईंट भट्ठे के पास अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़े मिले. पुलिस ने कहा दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.
पुलिस यह भी बता दे कि दुर्घटना में कपड़े फट तो सकते हैं, उतर कैसे सकते हैं?
वैसे, यूपी पुलिस कुछ भी बता सकती है. लाशों को दफ़नाने को हिन्दुओं की परंपरा भी बता सकती है और फिर दफ़न लाशों के ऊपर लगे लाल रंग के कफ़न भी निकाल सकती है.
पुलिस का बयान पढ़ें-
आजदिनांक 13.06.2021 कोरात्रिकरीबसमय 10/11 बजेकेबीचएबीपीन्यूजकेसम्मानितरिपोर्टरसुलभश्रीवास्तवपुत्रस्व0 हनुमानप्रसादश्रीवास्तवउम्रकरीब 42 वर्षनि0 सहोदरपुरपश्चिमीरेलवेस्टेशनरोडथानाकोतवालीनगरजनपदप्रतापगढ़जोथानाक्षेत्रलालगंजजनपदप्रतापगढ़से रिर्पोटिंगकेउपरांतअकेलेवापसप्रतापगढ़कीतरफआरहेथे।थानाक्षेत्रकोतवालीनगरकेसुखपालनगर, कटराचांदईटभट्टाकेपाससड़ककेकिनारेपोलवहैडपम्पसेटकराकरमोटरसाइकिलसेगिरकरगम्भीररुपसेघायलहोगयेजिन्हेंवहांपरमौजूदलोगोंद्वारासड़कसेहटाकरकिनारेलायागयातथाउनकेमोबाइलकेकान्टेक्टसूचीसेसंबधितकोसूचितकियागयातथाएम्बूलेन्सबुलाकरजिलाअस्पतालप्रतापगढ़भेजागया, उपचारकेदौरानडाक्टरोंद्वारामृतघोषितकरदियागया।इससूचनापरतत्कालस्थानीयपुलिसवक्षेत्राधिकारीनगरवअपरपुलिसअधीक्षकपूर्वीद्वारामौकेपरजाकरघटनास्थलकानिरीक्षणकरलियागयाहैघटनाकेसंबंधमेंअन्यपहलुओंकीगहराईसेजांचवअन्यविधिककार्यवाहीकीजारहीहै।
