[ad_1]

यूपी सरकार का दावा है कि प्रदेश के अधिकतर गांवों में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है (सांकेतिक तस्वीर)
Lucknow News: यूपी सरकार का दावा है कि प्रदेश के 90000 गांव में से 62000 में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है. वहीं 28000 गांव में सीमित संख्या में संक्रमण पाया गया है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि 74000 से ज्यादा निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर संक्रमितों की पहचान कर रही हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश् की योगी सरकार (Yogi Government) के टेस्ट ट्रेस और ट्रीट की नीति और जागरूकता अभियान के कारण प्रदेश के 62000 गांव कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचे हैं. यूपी सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश के 90000 गांव में से 62000 में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है. वहीं 28000 गांव में सीमित संख्या में संक्रमण पाया गया है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि 74000 से ज्यादा निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर संक्रमितों की पहचान कर रही हैं. आज उत्तर प्रदेश में कल की तुलना में करीब 600 केस कम हुए हैं. आज कुल 6725 केस प्रदेश में मिले. वहीं 13590 लोगों की रिकवरी हुई. प्रदेश में कुल 116000 एक्टिव केस हैं. पॉजिटिविटी रेट 3.6 है, जबकि रिकवरी रेट 91.1 है और सीएफआर 1.1 है.
[ad_2]
Source link