
बाबा गंगा शरण मिश्र व देव शरण की स्मृति में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
खेल न्यूज़ जनपद सुल्तानपुर के गौरव, खिलाडियों मे अपनी अलख जगाने वाले स्व गंगा शरण मिश्र पूर्व सचिव जिला वॉलीबाल संघ, एवं बी ओ पद पे तैनात व राष्ट्रीय खिलाडी स्व देव शरण मिश्र, राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पुण्यतिथि के अवसर पे अंतर जनपदीय कैश मनी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,उक्त अवसर पे जनपद के विभिन्न खेलों के वरिष्ठ खिलाडियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है, प्रतियोगिता का उद्घाटन नागेंद्र प्रताप सिंह भोला और मदन सिंह के द्वारा किया गया, पहला मैच जयसिंह पुर और जांसा पारा के बीच हुआ जिसमे जयसिंहपुर 34-8 से जीत दर्ज की, प्रतियोगिता6 में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, नॉक आउट मैच में प्रतापगढ़ की टीम ने फाइनल में जगह बनाई, फाइनल मुकाबला प्रतापगढ़ और बाबा एकेडमी सुल्तानपुर के बीच हुआ जिसमे प्रतापगढ़ ने 26-14 से जीत दर्ज की,
कार्यक्रम का समापन विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह और बाल रोग विशेषज्ञ डा सुधाकर सिंह ने किया, उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया,आयोजक मुनेन्द्र मिश्र ने सभी टीमों को बढ़िया प्रदर्शन की बधाई दी,, व्यवस्थापक शिवम सिंह गोलू और गोमती मित्र मण्डल के दिनकर सिंह, मुन्ना पाठक, अर्जुन यादव, अमन निखिल तारिक आदि का सहयोग रहा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन ने बताया की इसी तरह आगे भी प्रतियोगिता होती रहेगी, विनय सिंह उमेश क्रिस मोहन, सत्य प्रकाश खालिद विजय ने निर्णायक की भूमिका अदा की। संचालन डा अब्दुल हमीद रहे,, इस अवसर पे अनिल सिंह, देवीशरण मिश्रा, अमन मुनेंद्र मिश्र चंदन गोलू, राम बहादुर मिश्र, अजय सिंह आदि मौजूद रहे,,