-करौंदीकला थानाक्षेत्र के हिंदुआबाद गांव की वारदात से मचा हड़कंप
-अयोध्या जिले का निवासी था मृतक युनुस, मुंबई में हुआ था प्रेम
सुल्तानपुर। जान जोखिम में डालकर रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। सुल्तानपुर जिले के करौंदिकला थानाक्षेत्र के हिंदुआबाद गांव में हुई सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, करौदीकलां क्षेत्र अन्तर्गत हिन्दुआबाद निवासी रमाशंकर व युनुस उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मनगवां जनपद अयौध्या दोनो मुम्बई में टैक्सी ड्राइवर थे।साथ में काम करते करते दोनों में दोस्ती हो गई। युनुस रमाशंकर के घर आने जाने लगा। साथी रमाशंकर की पत्नी से यूनुस प्रेम करने लगा। शनिवार की रात्रि में युनुस रमाशंकर की पत्नी से मिलने आया था। इसकी भनक लगते ही रमाशंकर के भाई शिवकुमार व कृपाशंकर ने युनुस को दबोच लिया। लाडी डंडो से जमकर पिटाई की। गंभीर रूप से जख्मी यूनुस को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । अन्य विधिक कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।