
Symbolic Image
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 (Tamil Nadu Assembly Election 2021) की रासीपुरम विधानसभा सीट (Rasipuram Assembly Seat) पर मंगलवार 6 अप्रैल 2021 को वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु विधानसभा की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
तमिलनाडु में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 19 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 20 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 22 मार्च है. सभी सीटों पर वोटों की गिनती 2 मई 2021 को की जाएगी.
मतदाताओं की संख्या
इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 221806 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 109300 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 112506 है. 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 84.29 प्रतिशत मतदान हुआ था.2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर AIADMK की डॉ. वी सरोजा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और डीएमके की प्रत्याशी वी. पी. दुरईसामी को 9631 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. जीते हुए प्रत्याशी को 86901 वोट मिले थे, जबकि हारे हुए प्रत्याशी को 77270 वोटों से संतोष करना पड़ा.