[ad_1]

UP में कम होता कोरोना का संक्रमण (File photo)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज झांसी में कहा कि प्रदेश में सेकंड वेव के बारे में यह कहा जाता था कि यह प्रदेश सबसे बड़ा कोरोना ग्रस्त प्रदेश बन जाएगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4844 नए कोरोना (COVID-19) केस मिले हैं. इस दौरान 14,086 लोग डिस्चार्ज हुए. अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,880 रह गई है. 24 घंटे में 234 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. प्रदेश में शनिवार को तीन लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया गया था. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि अब तक प्रदेश में 1,29,28,280 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. इनमें से 33,47,533 लोगों को तो वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है. इसके साथ ही अब एक जून से प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सभी 75 जिलों में वैक्सीन का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज झांसी में कहा कि प्रदेश में सेकंड वेव के बारे में यह कहा जाता था कि यह प्रदेश सबसे बड़ा कोरोना ग्रस्त प्रदेश बन जाएगा, यहां 25 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रतिदिन एक लाख केस आएंगे. लेकिन हमने इस संक्रमण से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी और यह समस्या नहीं आने दी. आज कोरोना वॉरियर्स और जनता के सहयोग से हम मजबूती से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार केस सामने आए थे. UP: अयोध्या में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, 5 लोगों की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पवन गिरफ्तार आज प्रदेश में यह संख्या घटकर चार हजार पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या तीन लाख 10 हजार से घटकर 84000 तक पहुंच गई है. हम लोगों ने पिछले 22 दिनों के अंदर दो लाख 26 हजार से भी अधिक सक्रिय मरीजों को ठीक किया. सीएम ने यह भी कहा कि हम आगामी 1 जून से प्रदेश में सभी को वैक्सीन देने का कार्य करने जा रहे हैं,अभी तक सिर्फ 18 से 44 वर्ष तक के लिए मंडलों और 23 जिलों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था, अब सभी 75 जनपदों में इस कार्यक्रम को चलाने के निर्देश दिए गए हैं. गांव गांव में ये वैक्सीनेशन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आगे बढाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
[ad_2]
Source link