लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर मौजूद
जनुवादी पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह मौजूद
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रहे थे-अखिलेश यादव
जहा जहा बीजेपी हारे वहां वोटिंग स्लो कराने को कहा गया-अखिलेश यादव
ईवीएम का एक ट्रक पकड़ा गया 2 गाड़ियां भाग गई-अखिलेश यादव
ईवीएम ऐसे मूव नहीं कराई जा सकती है-अखिलेश यादव
अगर ईवीएम मूव कराना हो तो प्रत्याशी को बताना पड़ेगा-अखिलेश यादव
जमीन पर चुनाव बीजेपी के खिलाफ है-अखिलेश यादव
एग्जिट पोल परसेप्शन बनाने के लिए लाए गए-अखिलेश यादव
अगर वोट दिया है तो वोट बचाने के लिए भी काम करे-अखिलेश यादव
लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है-अखिलेश यादव
सच्चे अधिकारी और पत्रकार आगे आएं-अखिलेश यादव
जब तक काउंटिंग न हो जाए पूरी नजर रखें-अखिलेश यादव
लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे का समय है-अखिलेश यादव
ईवीएम के पकड़े जाने पर अधिकारी क्या जवाब देंगे-अखिलेश यादव
बरेली और सोनभद्र में भी ऐसी ही घटनाएं हुई-अखिलेश यादव
डीएम बता रहे लखनऊ से फोन आ रहे-अखिलेश यादव
लोकतंत्र का आखिरी लड़ाई है-अखिलेश यादव
आजादी के आंदोलन की तरह लड़ाई करनी पड़ेगी-अखिलेश यादव
वाराणसी डीएम बेईमानी करा रहे हैं-अखिलेश यादव
बिना प्रत्याशी की जानकारी के ईवीएम मूव कैसे हुई-अखिलेश यादव
सपा ने जिस जिस अधिकारी की शिकायत की कोई अफसर नहीं हटा-अखिलेश यादव
अधिकारी वही बोलेंगे जो सरकार कहेगी-अखिलेश यादव
ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ क्या व्यवहार हुआ-अखिलेश यादव
चुनाव आयोग को देखना चाहिए-अखिलेश यादव
डीएम वाराणसी पर कार्रवाई होनी चाहिए-अखिलेश यादव
ईवीएम के लिए हमने जैमर की मांग की है-अखिलेश यादव
ईवीएम की सुरक्षा के लिए जैमर के बिंदु पर विचार होना चाहिए-अखिलेश यादव
सर्वे कम्पनियों का खर्चा कौन उठा रहा आखिर-अखिलेश यादव
मेरे क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ने गाड़ी खुद तोड़ी और आरोप सपा पर लगाया-अखिलेश यादव
हमे अखंड प्रहरी की तरह काम करना पड़ेगा-अखिलेश यादव
हमे कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा तो लेंगे-अखिलेश यादव
पंचायत चुनाव में बीजेपी ने वोट को लूटा था-अखिलेश यादव
महाभारत काल की तरह कपड़े फाडे गए-अखिलेश यादव
2017 में 5 हजार के अंतर में बीजेपी की जीती गई सीटें 45 हैं-अखिलेश यादव
वाराणसी साउथ सपा जीत रही-अखिलेश यादव
अयोध्या सपा जीत रही है-अखिलेश यादव
इलेक्शन कमीशन में सभी यूपी के लोग-अखिलेश यादव
इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष कार्रवाई करे-अखिलेश यादव
आयोग को भी लिखेंगे-अखिलेश यादव
सपा लोकतंत्र बचाने का हर रास्ता अपनाएगी-अखिलेश यादव
हमारा गठबंधन 300 के करीब पहुच जाएगा-अखिलेश यादव
एग्जिट पोल चोरी ढकने के लिए हैं-अखिलेश यादव
बीजेपी हमारे गठबंधन से घबड़ा गई है-ओमप्रकाश राजभर
पीएम मोदी आज गली गली घूम रहे-ओमप्रकाश राजभर
डीएम, कमिश्नर की मिलीभगत से गुंडे कलेक्ट्रेट पहुचे-ओमप्रकाश राजभर
10 मार्च को 10 बजे सपा का रुझान 400 सीटों का आएगा-ओमप्रकाश राजभर
बीजेपी को 3 साल पहले बता दिया था सत्ता से बेदखल करूंगा-ओमप्रकाश राजभर
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे-ओमप्रकाश राजभर
एग्जिट पोल आ गए बीजेपी ने मिठाई का ऑर्डर नहीं दिया अभी-अखिलेश यादव
हम बधाई भी लेंगे और मिठाई भी खिलाएंगे-अखिलेश यादव