प्रयागराज
संगम नगरी प्रयागराज से बड़ी खबर,
आरोपी पूर्व एसओ तिलकधारी सरोज हुआ गिरफ्तार,
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने दी जानकारी,
पूर्व एस ओ की तलाश में आज कौशांबी,प्रयागराज और बांदा में की गईताबड़तोड़ छापेमारी
लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था आरोपी इंस्पेक्टर
सुबह बांदा में था उसके बाद चित्रकूट आया और फिर कौशांबी होते हुए शाम को प्रयागराज पहुंचा
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास से हुई गिरफ्तारी
लगातार अपने मोबाइल नंबर भी बदल रहा था आरोपी इंस्पेक्टर
अपने एक रिश्तेदार के जरिए वकील से कानूनी राय लेने के लिए प्रयागराज आया था आरोपी इंस्पेक्टर,
रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंस्पेक्टर भी हुआ गिरफ्तार,
ललितपुर से सीओ के नेतृत्व में आई थी एक टीम,
झांसी डीआईजी जोगेंद्र कुमार पुनिया और एडीजी कानपुर भानु भाष्कर लगातार कर रहे थे मानीटरिंग,
प्रयागराज पुलिस की सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया गिरफ्तार।