सुल्तानपुर। सदर तहसील के नेकराही गांव का मामला।
वरासत दर्ज करने के नाम पर एक लेखपाल ने पीड़ित से सात हजार रुपया ऐंठ लिया। दो बार में घूस लेने के बाद भी लेखपाल ने वरासत नहीं दर्ज किया। हैरान-परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चधिकारियों से करके न्याय की गुहार लगाई है।सदर तहसील के नेकराही गांव से जुड़ा है मामला ।