
सेरेना विलियम्स टेनिस की सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं
सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने तीन साल पहले बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद उन्होंने कोर्ट पर वापसी की
बेटी के साथ डांस करती दिखीं सेरेना
सेरेना (Serena Willaims) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह काफी अलग रूप में दिख रही है. कोर्ट पर हमेशा अग्रेसिव रहने वाली सेरेना इस वीडियो में अपनी बेटी के साथ डांस करती दिख रही हैं. सेरेना और उनकी बेटी ब्यूटी एंड द बिस्ट फिल्म की राजकुमाकी की तरह एक जैसे कपड़े पहनकर डांस करती दिख रहे हैं. सेरेना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कीपिंग बीजी’.
वीनस विलियम्स ने की सेरेना से ड्रेस की मांग
सेरेना (Serena Williamd) का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सेरेना की बहन और दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओलिंपिया से मैं बहुत प्यार करती हूं, लेकिन ओलिंपिया की मां राजकुमारी के कपड़ों में क्यों है.’ वहीं उन्होंने दूसरे ही कमेंट में सेरेना जैसी ड्रेस पहनने की इच्छा जाहिर कर दी. आपको बता दें कि सेरेना इससे पहले भी अपनी बेटी के लिए राजकुमारी जैसे कपड़े पहने दिखीं थी.
मां बनने के बाद से ग्रैंड स्लैम जीतने के इंतजार में है सेरेना
सेरेना (Serena Williams) पहले ही ये बता चुकी हैं कि तीन साल पहले बच्ची के जन्म के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. सिजेरियन के बाद उन्हें छह महीने तक आराम करना पड़ा था. 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली सेरेना ने मां बनने के बाद कोर्ट पर वापसी की है. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था.
इंग्लैंड के पूर्व कोच ने किया खुलासा, कोहली को आउट करने के लिए कैसे तैयार की थी रणनीति
वीडियो: 19 साल के हैदर अली करते हैं सहवाग जैसी बल्लेबाजी, मिली पाक टीम में जगह