(रिपोर्ट योगेश यादव)
(सुल्तानपुर/योगेश यादव)साइबर क्रिमनलो ने लोन दिलाने के लिए फर्जी एप से लोगों को ठग रहे।ये एप बाकायदा फेस बुक पर फ़्लैश कर रहा।लोगों को बैंक के चक्कर से बचने के लिए online व्यवस्था देकर जरूरी जानकारियां हासिल कर ले रहे।झंझटो से बचने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति इस एप के जरिये अपनी सारी जरूरी जानकारियां load करके loan मिलने का इंतजार करता है।बाद में इस एप के जरिये पीड़ित के मोबाइल का सभी कांटैक्ट नम्बर इनके हाथ लग जाता है।और बाकायदा अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बदनाम करने की धमकी देते हैं।पैसे नही देने पर व्हाटसअप काल कर गालियों की बौछार की जाती है।शहर के कई लोग एप्लिकेशन को download करके फँस रहे।खैराबाद के एक पीड़ित राजन सोनी ने कहा कि उनको चैट के जरिये निजता का उलंघन करके धमकाया जा रहा है।जालसाजों के नम्बर से
9901351499 , 8969919767 व्हाट्सअप काल के पैसो को मांग की जा रही है न देने पर धमकाया और भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।पीड़ित ने सुल्तानपुर पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम दफ्तर से सम्पर्क साधा है।