ब्रेकिंग न्यूज
डीपीआरओ ने पांच प्रधानों को भेजा बर्खास्तगी का नोटिश, मचा हड़कंप.!
➡️सुलतानपुर।⬅️ विकास कार्यो के प्रति घोर लापरवाही कुछ ग्राम प्रधानों को पड़ सकती है भारी। कायाकल्प योजना एवं पंचायत भवन के निर्माण में लापरवाही बरतने के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने करीब पांच ग्राम प्रधानों को भेजा बर्खास्तगी का नोटिस। मनबढ़/लापरवाह ग्राम प्रधानों में दोस्तपुर विकास खंड के चार और अखंडनगर ब्लाक के एक ग्राम प्रधान हैं शामिल। ब्लाक दोस्तपुर के खालिसपुरडिंगुर, गांगूपुर, धनाऊपुर, जयचंद्रपुर और अखंडनगर ब्लाक के धर्मापुर गांव के प्रधान को दी गई नोटिस। कार्रवाई की नोटिस मिलते ही संबंधित ग्राम प्रधानों में मचा हड़कंप। डीपीआरओ श्री भारती का कहना संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर की जाएगी बर्खास्तगी एवं अन्य सख्त कार्रवाई। क्षेत्रवासियो में बनी चर्चा का विषय…….