[ad_1]

अनिल कपूर और विक्की कौशल (pinterest/Instagram @VickyKaushal)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर (Photo Share) की है जिसमें वह एक घोड़े की पीठ पर खड़े नजर आ रहे हैं.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक घोड़े की पीठ पर खड़े नजर आ रहे हैं. विक्की ने कैप्शन देते हुए लिखा- लग रहा हूँ न मजनू भाई की पेंटिंग की तरह. फोटो में विक्की कौशल जिस तरह घोड़े के ऊपर खुद को बैलेंस करते दिखाई पड़ रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
फैन्स भी एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. पिछले कुछ ही घंटे में इस फोटो को 446,660 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. विक्की ने तस्वीर के कैप्शन में अनिल कपूर को टैग भी किया है.

विक्की कौशल जिस तरह घोड़े के ऊपर बैलेंस करते दिखाई पड़ रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. (Instagram @VickyKaushal)
टाइगर श्रॉफ, शशांक खेतान और सैयानी गुप्ता जैसे तमाम सितारों ने भी फोटो पर कॉमेंट किए हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- क्रेजी. सयानी गुप्ता विक्की के इस स्टंट से काफी इंप्रेस नजर आईं और उन्होंने लिखा- कमाल. शशांख खेतान ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाह.. वाह.
बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम में अनिल कपूर ने मजनू भाई नाम का एक किरदार निभाया था जो कि असल में एक गैंगस्टर है और उसे पेंटिंग का शौक है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर एक आर्ट ऑक्शन में मल्लिका शेरावत से मिलते हैं जहां एक्ट्रेस एक पेंटिंग खरीदती हैं जिसमें एक गधा एक घोड़े के ऊपर खड़ा हुआ है. वेलकम में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, कटरीना कैफ और मल्लिका शेरावत ने अहम किरदार निभाए थे.
[ad_2]
Source link