[ad_1]

विदेश से होती है लव जिहाद के नाम पर फंडिंग (File photo)
उधर, योगी सरकार के लव जिहाद (Love Jihad) से जुड़े धर्म परिवर्तन वाले अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में चुनौती दी गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 12, 2020, 2:49 PM IST
शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज आगे कहते हैं कि लव जिहाद हिंदू की लड़कियों को गलत नामों से अपने चक्कर में फंसा कर उनसे आतंकी पैदा किए जाते हैं और उन्हें छोड़ दिया जाता है. जबकि प्रेम विवाह 99 प्रतिशत सफल होते हैं लेकिन लव जिहाद 99 प्रतिशत असफल होते हैं. जबकि लव जिहाद का पैसा विदेशों से आता है. जहां कट्टर हिंदू की लड़की का रेट 11 लाख रुपए है. ब्राह्मण ठाकुर और ओबीसी के अलग-अलग रेट फिक्स है.साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि इसका संचालन मदरसों और मस्जिदों से होता है. साथ ही उन्होंने योगी सरकार द्वारा लाया गए लव जिहाद कानून की सराहना की.
उधर, योगी सरकार के लव जिहाद से जुड़े धर्म परिवर्तन वाले अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में चुनौती दी गई है. अध्यादेश को नैतिक व संवैधानिक रूप से अवैध बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की गई है.
50 हजार रुपये तक का जुर्मानाउत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. इससे पहले राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शादी के लिए धोखाधड़ी कर धर्मांतरण किए जाने की घटनाओं पर रोक लगाने संबंधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद 15- 50 हजार तक का जुर्माना का प्रवधान है. वहीं शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन अवैध घोषित कर दिया गया है. अगर कोई भी ग्रुप धर्म परिवर्तन कराता है तो उसे 3 से 10 साल की सजा होगी.
(रिपोर्ट- देवेंद्र सिंह चौहान)
[ad_2]
Source link