बेलगाम वनरक्षक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज.!
ब्रेकिंग:-
सुलतानपुर।
सूत्रों की मानें तो वन विभाग से नियुक्त जांच अधिकारी विभागीय जांच के नाम पर कर रहा खिलवाड़,मनमानी जांच कर पहुँचा रहा अनुचित लाभ,अब तक नहीं हो पाई कोई विभागीय कार्यवाही,बेझिझक घूम रहा महिलाओं की इज्जत से खेलने वाला नरेंद्र
धनपतगंज थाने में धारा-505(2), 509 भादवि व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर शुरू हुई प्रकरण की जांच,जल्द गिर सकती है बच्चियों,महिलाओं व वृद्धों की इज्जत के भक्षक बनें वनरक्षक पर गाज
➡️ बेलगाम वनरक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 117/22 धारा 505(2)/ 509 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट विरुद्ध नरेंद्र सिंह पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र की तरफ से दी गई जानकारी।