[ad_1]

दवा कंपनियों (Pharmaceutical companies) ने इस प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कहा है इससे नकली वैक्सीन को बढ़ावा मिलेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
बाइडन प्रशासन (Biden Administration) के कोविड वैक्सीन के लिए पेटेंट में छूट (Waiving Patent) के प्रस्ताव से दवा कंपनियां (Pharmaceutical companies) खुश नहीं हैं.

जो बाइनड (Joe Biden) के प्रशासन ने कहा है कि वह अब भी बैद्धिक संपदा संरक्षण के मजूबत पक्षधर है.. (ANI)
फिर कौन बनाएगा वैक्सीन दवा उद्योग की दलील है कि पेटेंट संरक्षण में छूट से जोखिम लेने और नवाचारको बहुत नुकसान होगा एलैर्जन के पूर्व मुख्य कार्यकारी ब्रेन्ट सॉन्डर्स ने अपने ट्वीट में सवाल किया है कि ऐसे में वैक्सीन कौन बनाएगा. दूसरी ओर इस छूट की मांग कर रहे वैश्विक स्वास्थय कार्यकर्ताओं ने बाइडन प्रशासन के इस फैसला की सराहना की है.इनिशिएटिव फॉर मेडिसिन्स, एक्सेस एंड नॉलेज की कार्यकारी निदेशक प्रीति क्रिस्थेल का कहना है कि बाइजन ने दर्शाया है कि वे अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लीडर हैं. Covid-19: 5 में से 1 बड़े व्यस्क की मानसिक सेहत खराब कर रही है महामारी- सर्वे लेकिन ये समस्याएं भी तो हैं दवा उद्योग का कहना है कि पेटेंट में छूट वैक्सीन उत्पादन में तेजी नहीं लाएगा. उसका कहना है कि इसमें और भी बहुत सी बाधाएं हैं जिसमें कच्चे माल की आपूर्ति से लेकर वितरण प्रमुख हैं. फाइजर का कहना है कि कंपनी को वैक्सीन के लिए 19 देशों के 86 सप्लायर्स से 280 चीजों की जरूरत होती है. इसके साथ ही विशेष कर्मचारी और उपकरण अलग से लगते हैं.

दवा कंपनियां (Pharmaceutical companies) पेटेंट में छूट के नुकसान गिनाने लगी हैं.
कितना मददगार होगा कदम? बायोटेक्नोलॉजी इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ मिशेल मैकमरी का कहना है कि यह देशों को बिना जरूरी सामग्री के रेसिपी बुक को देने की तरह होगा. इससे वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों को मदद नहीं मिलेगी. बाइडन प्रशासन के समर्थन वाले बयान से बायोएटेक मोडर्नना और नोवावैक्स जैसी कंपनियों के शेयर मार्केट में भाव गिर गए हैं. कोरोना वैक्सीन में देरी वायरस को नए वेरिएंट बनाने का दे सकती है मौका मोडर्ना ने पिछले साल अक्टूबर में ही घोषणा की थी वह महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने वालों पर पेटेंट लागू करने पर जोर नहीं देगी. लेकिन बाइडन प्रशासन के फैसले के आलोचकों का यह भी कहना है कि यह कदम दवा कंपनियों को हतोत्साहित ही करेगा.
[ad_2]
Source link