सुलतानपुर । नगर के विवेक नगर निवासी शशि मिश्रा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।
केदारनाथ मंदिर मेमोरियल ट्रस्ट के बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शशि मिश्रा को उनके शोध विषय माध्यमिक शिक्षकों की सृजनशीलता का उनकी शैक्षिक अभिवृत्ति एवं कार्य संस्तुति पर एवं पड़ने वाले प्रभाव का रीवा जिले के संदर्भ में शोध कार्य पूर्ण करने पर उन्हें यह उपाधि मिली है । यह उपाधि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा शिक्षा संकाय के अंतर्गत डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई है ।
इनकी इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख विनोद सिंह सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।