
सुल्तानपुर 30 अगस्त 22 को विकास क्षेत्र भदैयाँ में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भदैयाँ का एक प्रतिनिधि मण्डल बी0आर0सी0पहुँचकर गर्मजोशी से स्वागत किया।बी0ई0ओ0महोदय द्वारा शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया तथा अपेक्षा की गई कि समस्त शिक्षक शासन के मंशानुरूप अपने कर्तव्य का पालन समयबद्ध ढंग से करें जिससे हम शीघ्र ही भदैयाँ को प्रेरक ब्लॉक व सुल्तानपुर को प्रेरक जनपद बनाने में सफल हो सकें।प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, मंत्री राजकुमार यादव,संरक्षक कृपा शंकर पांडेय,वरि0उपा0रवि सिंह,उपाध्यक्ष विनोद यादव कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, मनोज द्विवेदी,सुनील चौरसिया,शिव बदन मौर्य,अशोक ,आदि उपस्थित रहे।