
लंभुआ /सुल्तानपुर
मामला लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैनी का है, जहां पर शिक्षामित्र रामा राजेश्वरी ने विद्यालय के ही हेड मास्टर समेत सहायक अध्यापक एवं अध्यापक पर आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है कि अध्यापक प्रतिदिन विद्यालय नहीं आते हैं ,हफ्ते मे किसी दिन आकर उपस्थिति पंजिका में अपना हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करा देते हैं जिसकी लिखित शिकायत शिक्षामित्र रामा राजेश्वरी खंड शिक्षा अधिकारी से करते हुए कहा कि 24/01/2022 को मै 2:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहे तब तक विद्यालय के अध्यापक उपस्थित नहीं थे, उसके पश्चात उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया गया जबकि अगले दिन 25/01/2022 को विद्यालय आकर सभी सहायक अध्यापक अध्यापक ने उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दर्ज कर लिए शिक्षामित्र ने प्रार्थना पत्र देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि जांच कराकर अध्यापकों के ऊपर कार्यवाही करने की कृपा करें। खंड शिक्षा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करने पर पता चला कि शिकायत आयी है मामला संज्ञान में है जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:-आशीष तिवारी