बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बीते कई दिनों से अलग-अलग जगह पर अपकमिंग रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग स्पेन में चल रही है। शूटिंग के सेट से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच किस होते-होते रह जाती है। फैंस ने वीडियो देखने के बाद मजेदार रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं।
के स्पेन शूट के वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने फैन पेजों से रिक्वेस्ट कि वे शूट से कंटेंट लीक न करें। ऐसा करने से फिल्म प्रभावित हो सकती है। यह कमेंट रणबीर और श्रद्धा के एक वायरल वीडियो पर किया गया, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणबीर कपूर को श्रद्धा कपूर के इर्द-गिर्द घूमते हुए देखा जा सकता है। यहीं नहीं, दोनों के रणबीर कपूर एक्ट्रेस को किस करते-करते रह जाते हैं।