सुल्तानपुर। देश को गरीबीमुक्त करने व बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिये आरएसएस ने गांव-गांव अभियान छेड़ दिया है। इसी सिलसिले में आगामी १९ जून को स्वदेशी जागरण मंच, ग्राहक पंचायत के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन होगा।जिसमें जिले भर के प्रगतिशील किसानों, युवाओं व उद्यमियों को विशेषज्ञ आत्मनिर्भर बनने का ‘गुरुमंत्र’ देंगे।
इसी प्रस्तावित कार्यशाला के मद्देनजर सोमवार को संघ के विभिन्न प्रकल्पों संस्कार भारती, भारतीय किसान संघ,सहकार भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण मंच आदि की बैठक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य धीरज शर्मा के संयोजन व विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सिरवारा मार्ग पर आयोजित की गई। जिसमें अभियान के प्रभारी स्वदेशी जागरण मंच के सह समन्वयकद्वय वीरेंद्र भार्गव व उपमा शर्मा ने बताया कि, १९ जून को भारत स्वावलंबी अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉकवार समन्वयकों के जरिये प्रगतिशील किसानों और युवा उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे कि देश को गरीबी मुक्त करने के इस अभियान को सार्थक बनाया जा सके।कार्यक्रम में सीडीओ, कृषि उपनिदेशक, डीडीएम नाबार्ड व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आत्मनिर्भरता के गुर सिखाएंगे। बैठक में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, दीनदयाल प्रजापति, चिंतामणि शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, राजेश द्विवेदी, संजीव सिंह आदि ने सहभाग किया।