[ad_1]

संजीदा शेख का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
(फोटो साभार:iamsanjeeda/instagram)
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) अपनी बेटी आयरा (Ayra) के साथ इन दिनों समय बिता रही हैं. संजीदा का बेटी को किस करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
केवल संजीदा शेख ही नहीं बल्कि उनके हस्बैंड आमिर अली भी अपनी प्यारी बेटी के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. हालांकि दोनों साथ-साथ नहीं रहते लेकिन संजीदा और आमिर की जिंदगी आयरा है. दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर चुप्पी साधे रखी है. बता दें कि आमिर अली और संजीदा शेख सीरियल ‘क्या दिल में है’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. इसके अलावा ये जोड़ी ‘नच बलिए 3’ में साथ काम किया. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. खबरों की माने तो आमिर और संजीदा ने सेरोगेसी से आयरा को जन्म दिया है.
[ad_2]
Source link