चालक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू.!
स्वर्णिम स्टार
➡️सुलतानपुर।⬅️ गुवाहाटी से पुणे प्रांत को जा रहे बैटरी लेकर कंटेनर से रहस्यमय ढंग से गायब हुए 58 पेटी बैटरी के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गायब हुए 58 पेटी बैटरी की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। बहरहाल चालक की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो कर दिया है। लेकिन गुवाहाटी से पूना के रास्ते में सुलतानपुर में ही कैसे बैटरी गायब कर दी गई और चालक को भनक तक नहीं लगी। पूरे मामले में मुकदमा वादी चालक की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में है। सत्ता पक्ष के नेताओं की पैरवी पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन चोरी के इस मामले का राजफाश करने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं। देहात कोतवाल गौरी शंकर पाल का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद कंपनी के पदाधिकारी आए लेकिन इन लोगों ने पुलिस से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। तफ्तीश के आधार पर 58 पेटी बैटरी का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।