ग्राम पंचायत सचिवालय पर आवश्यक दस्तावेज ले जाकर निःशुल्क बनवाये आयुष्मान कार्ड।
सुल्तानपुर- सीडीओ अतुल वत्स ने शासन की प्राथमिकता आयुष्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि अपने ग्राम पंचायत सचिवालय पर जाकर शासन की योजना आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाएं। सीडीओ ने बताया कि 2 लाख 50 हजार 310 परिवारों के 10 लाख 56 हजार 943 के सापेक्ष अब तक 1लाख 40 हजार 816 परिवारों के 3 लाख 21 हजार 27 कार्ड अब तक बनाये जा चुके हैं। शेष बचे गोल्डन कार्ड को आगामी 15 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत निःशुल्क बनाया जाना है। योजना में पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत सहायकों के सहयोग से पूर्व से ग्राम सभा के पंचायत भवनों में बनाया जा रहा है। लाभार्थी अपने आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड ले जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाए। सीडीओ ने कहा कि इस योजना में लाभार्थियों को गंभीर बीमारी में 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलेगा। आयुष्मान योजना के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 व 180018004444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।