शहर में डिवाइडर निर्माण को लेकर सांसद मेनका ने 13 मई को प्रकट की थी नाराजगी
शहर को हरा-भरा करने के लिए डिवाइडर पर लगाए जाएंगे छायादार पौधे

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी की पहल रंग लाई है। आपको बतादे नगर के चौड़ीकरण योजना में डिवाइडर निर्माण को लेकर सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दौरान 13 मई को निर्माणकर्ता ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी.के अहिरवार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की थी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने दिशा बैठक में कहा था कि शहर को हरा- भरा करने के लिए डिवाइडर पर छायादार गुलमोहर,अमलतास आदि के पौधे लगाए जाएंगे।13 मई को जब सांसद श्रीमती गांधी को जानकारी मिली कि अमहट से बस स्टेशन मार्ग पर बन रहे नवनिर्मित डिवाइडर की चौड़ाई इतनी कम है कि उस पर पौधरोपण करना संभव ही नही है।तब उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि डिवाइडर की चौड़ाई तत्काल बढ़ाकर डेढ़ से दो फीट की जाए ताकि उस पर पेड़ पौधों को लगाकर शहर को हरा- भरा किया जा सके। सांसद की पहल के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौड़े डिवाइडर बनाने का काम शुरू कर दिया है। सांसद की इस पहल का पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, गिरीश नारायण सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश जयसवाल, प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी, अरूण द्विवेदी, राम चंद्र दुबे, बॉबी सिंह, अजय पांडे आदि ने सांसद का आभार प्रकट किया है।
