नगर पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य आरोपो में आरोपी मो.फैसल का रिमांड आज किया पेश,स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश
कल शाम तक एफआईआर दर्ज करने में टाल-मटोल कर रही थी नगर पुलिस,कार्यवाही के बजाय मामले को दबाने के जुगाड़ में थी पुलिस,कर रही थी मनमानी
आरोपी युवक के आतंक से परेशान किशोरी का स्कूल जाना हो गया था बंद,कई दिनों से किशोरी के पीछे पड़कर परेशान कर रहा था आरोपी युवक फैसल
अमहट चौराहे के पास स्थित होटल पर काम करता था आरोपी मो. फैसल,किशोरी के परिवार की गरीबी का नाजायज फायदा उठाकर अपने हिसाब से कोतवाली पुलिस निकाल रही थी हल
पीड़िता किशोरी के पिता ने पहले भी दी थी तहरीर,पर आरोपी युवक के पैरवकारों के प्रभाव में नही दर्ज हो रही थी एफआईआर,पीड़ित परिवार का जीना हो गया था दुस्वार
बीते 14 अप्रैल को आरोपी फैसल ने पीड़िता के साथ घटना को दिया था अंजाम,मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले,पर पुलिस वालो ने कुछ बिचौलियों की पैरवी पर भविष्य में वारदात न दोहराने का भरोसा देकर मामले में करा दी थी सुलह
स्कूल में भी आकर किशोरी को परेशान करता था आरोपी युवक,डरी-सहमी 14 वर्षीय किशोरी ने रो-रोकर दर्द किया है बयां,बार-बार साथ चलने का आरोपी बना रहा था दबाव,बात न मानने पर पीड़िता के ई-रिक्शा चालक पिता को जान से मार डालने की देता था धमकी
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर -कटरा अलीगंज का रहने वाला है जेल गया आरोपी युवक मो. फैसल