
सिपाही के साथ लूट की घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों के साथ पुलिस मुठभेड में एक अभियुक्त हुआ घायल किया गिरफ्तार। 02 अभियुक्त मौके से फरार, मुठभेड में एक सिपाही भी हुआ घायल। गिरफ्तार अभियुक्त के पास 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा 32 बोर व 05 जिन्दा कारतूस/खोखा कारतूस बरामद। अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय के निर्देशन में थाना हैदरगंज क्षेत्रान्तर्गत तकमनीगंज पुल से पछियाना रेाड पर वहद ग्राम कटरा स्थित ट्यूबल के पास दो मोटर साइकिल सवार वांछित/सदिग्ध तीन अभियुक्तों के साथ की पुलिस मुठभेड हुई जिसमें अभियुक्त आकाश दुबे पुत्र राकेश दुबे उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी शीला का पुरवा पूरब पट्टी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के दोनो पैरो में गोली लगने से हुआ घायल अभियुक्त को किया गिरफ्तार जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार होने मे सफल रहे। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के पास से 1 अदद 32 बोर पिस्टल व 5 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर एवं नीले रंग की मोटर साइकिल स्पलेंडर बिना नंबर की, मोबाइल तथा थाना हैदरगंज अंतर्गत सिपाही से लूटी हुई सिपाही/वादी मुकदमा का पैनकार्ड,एनपीएस कार्ड बरामद हुआ।