
Sultanpur: गोमती मित्र मंडल ने विश्व गौरैया दिवस व बरनवाल समाज के होली मिलन कार्यक्रम के मद्देनजर वृहद सफाई अभियान चलाते हुए उपस्थित समस्त जनों से यह संकल्प लेने के लिए कहा कि हम सभी अपने अपने घरों में एक घोसला लगाते हुए पक्षियों के दाना पानी की भरपूर व्यवस्था रखेंगे,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि जन जागरण के माध्यम से पारिवारिक पक्षी गौरैया को बचाने का अभियान चलाना बेहद जरूरी है, बढ़ते प्रदूषण व अंधाधुंध पेड़ों की कटान ने गौरैया व अन्य पक्षियों को समाप्ति के कगार पर ला खड़ा किया है,अब हमें और देर नहीं करनी चाहिए,, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,संतोष अग्रहरि,अनुज प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,अजय वर्मा,सोनू सिंह,योगेश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,रुद्रा विश्व दीप रघुवंशी,अनिरुद्ध यादव,विशाल सिंह,आलोक तिवारी,अर्जुन यादव,तेजस्व पांडे ,अभय मिश्रा,आयुष,हैप्पी आदि।